Lucknow News: पड़ोसी ने युवती से की छेड़छाड़, घर के बाहर लगाए कैमरों से रखता था नजर

लखनऊ: सआदतगंज इलाके में एक युवती ने पड़ोसी के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकाने समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि अनुराग गुप्ता नामक युवक पिछले छह महीनों से उसे परेशान कर रहा था और विरोध करने पर धमकी देता था।

कैमरों से रखता था नजर

पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने अपने घर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे, जिससे वह उसकी हर गतिविधि पर नजर रखता था। इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: खंड विकास अधिकारी नदारद, प्रधानों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं

बार-बार कर रहा था अश्लील हरकतें

वजीरबाग निवासी पीड़िता ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला अनुराग गुप्ता अक्सर उसके साथ अश्लील फब्तियां कसता था और गंदे इशारे करता था। शुरुआत में उसने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन आरोपी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। समाज में बदनामी के डर से वह चुप रही, लेकिन 24 जनवरी को जब मामला हद से बढ़ गया, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।

पीछा कर की अश्लील हरकत, विरोध करने पर धमकी देकर भागा

पीड़िता के अनुसार, 24 जनवरी को जब वह एक प्लॉट की ओर जा रही थी, तो अनुराग उसका पीछा करने लगा। प्लॉट में पहुंचते ही उसने अश्लील हरकतें कीं और जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती के विरोध करने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए धमकी देकर भाग निकला।

पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसके घर की तरफ एक कैमरा लगा रखा था, जिससे वह उसके आने-जाने पर नजर रखता था। पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.