Lucknow News: बुजुर्ग दंपति पर नौकरानी ने किया चाकू से हमला, कीमती सामान भी ले उड़ी

लखनऊ। हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित क्लाउड नाइन अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग दंपति पर उनकी नौकरानी ने अपने साथियों संग चाकू से हमला कर दिया और घर से कीमती सामान व नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित चरणप्रीत सिंह बग्गा, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित चरणप्रीत सिंह फ्लैट नंबर 603 और 604 में अपनी पत्नी सुकवीन बग्गा के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के जरिए मुस्कान नाम की नौकरानी को रखा था। कुछ समय बाद ही मुस्कान ने बदतमीजी शुरू कर दी थी। 12 अप्रैल की सुबह वह जबरन अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर में घुस आई और जेवरात, नकदी समेत अन्य कीमती सामान बैग में भरकर ले गई।

यह भी पढ़े - Unnao News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 214.52 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है। चरणप्रीत ने बताया कि मुस्कान ने बिना इजाजत अपनी मां, मौसी और एक अन्य युवक को भी घर में घुसाया। वह उन्हें बेडरूम तक ले गई, जहां दंपति सो रहे थे। मुस्कान ने चाकू से उनकी पत्नी पर हमला किया और इसी दौरान गले की चेन भी छीन ली। जब चरणप्रीत की नींद खुली तो मुस्कान ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया और फरार हो गई।

पुलिसकर्मी बनकर दी गई धमकी

रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मुस्कान के साथी ने खुद को पुलिसकर्मी धीरेंद्र प्रताप सिंह बताकर चरणप्रीत को फोन किया और केस वापस लेने की धमकी दी। रविवार को एक बार फिर उसी शख्स ने सुकवीन बग्गा के मोबाइल पर कॉल कर केस वापस लेने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी।

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे मामले में दो मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

डाला चालक को हॉर्न बजाना पड़ा भारी, दबंगों ने पीटा

लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र के सभा खेड़ा निवासी महेश कुमार को सड़क पर खड़ी गाड़ी के कारण हॉर्न बजाना इतना महंगा पड़ गया कि दबंगों ने उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

महेश डाला चलाते हैं। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे वह सामान लेकर निकल रहे थे। सीमा ट्रेडर्स के पास कुछ लोग गाड़ी खड़ी कर बातें कर रहे थे। जब महेश ने रास्ता देने को कहा और हॉर्न बजाया तो वहां खड़े राहुल त्रिपाठी और उसके साथियों को यह नागवार गुजरा।

महेश जब डाले को कच्चे रास्ते से निकालने लगे तो वह कीचड़ में फंस गया। इसी बीच राहुल और उसके साथियों ने हमला कर दिया और बुरी तरह से पीटा।

महेश को इलाज के लिए सभा खेड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल्ली चौकी प्रभारी प्रभात बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Bihar News: मुजफ्फरपुर में गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी आग, चार बच्चों की दर्दनाक मौत Bihar News: मुजफ्फरपुर में गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी आग, चार बच्चों की दर्दनाक मौत
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरमणि गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रसोई...
Gorakhpur News: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक पर हमला, प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से वार, हालत गंभीर
Ballia News: नगर पालिका सीमा विस्तार को मिली डीएम की मंजूरी, 45 राजस्व गांव होंगे शामिल
Jaunpur News: बदलापुर प्रमुख आशा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कोरम न पूरा होने के चलते निरस्त
Jaunpur News: किसान दिवस में योजनाओं की दी गई जानकारी, समस्याओं के त्वरित समाधान पर ज़ोर

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.