- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: बुजुर्ग दंपति पर नौकरानी ने किया चाकू से हमला, कीमती सामान भी ले उड़ी
Lucknow News: बुजुर्ग दंपति पर नौकरानी ने किया चाकू से हमला, कीमती सामान भी ले उड़ी

लखनऊ। हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित क्लाउड नाइन अपार्टमेंट में रहने वाले बुजुर्ग दंपति पर उनकी नौकरानी ने अपने साथियों संग चाकू से हमला कर दिया और घर से कीमती सामान व नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित चरणप्रीत सिंह बग्गा, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है। चरणप्रीत ने बताया कि मुस्कान ने बिना इजाजत अपनी मां, मौसी और एक अन्य युवक को भी घर में घुसाया। वह उन्हें बेडरूम तक ले गई, जहां दंपति सो रहे थे। मुस्कान ने चाकू से उनकी पत्नी पर हमला किया और इसी दौरान गले की चेन भी छीन ली। जब चरणप्रीत की नींद खुली तो मुस्कान ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया और फरार हो गई।
पुलिसकर्मी बनकर दी गई धमकी
रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद मुस्कान के साथी ने खुद को पुलिसकर्मी धीरेंद्र प्रताप सिंह बताकर चरणप्रीत को फोन किया और केस वापस लेने की धमकी दी। रविवार को एक बार फिर उसी शख्स ने सुकवीन बग्गा के मोबाइल पर कॉल कर केस वापस लेने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी।
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे मामले में दो मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
डाला चालक को हॉर्न बजाना पड़ा भारी, दबंगों ने पीटा
लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र के सभा खेड़ा निवासी महेश कुमार को सड़क पर खड़ी गाड़ी के कारण हॉर्न बजाना इतना महंगा पड़ गया कि दबंगों ने उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
महेश डाला चलाते हैं। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे वह सामान लेकर निकल रहे थे। सीमा ट्रेडर्स के पास कुछ लोग गाड़ी खड़ी कर बातें कर रहे थे। जब महेश ने रास्ता देने को कहा और हॉर्न बजाया तो वहां खड़े राहुल त्रिपाठी और उसके साथियों को यह नागवार गुजरा।
महेश जब डाले को कच्चे रास्ते से निकालने लगे तो वह कीचड़ में फंस गया। इसी बीच राहुल और उसके साथियों ने हमला कर दिया और बुरी तरह से पीटा।
महेश को इलाज के लिए सभा खेड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल्ली चौकी प्रभारी प्रभात बालियान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।