Lucknow News: किशोरी जहरखुरानी का शिकार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ। आशियाना के पकरी पुल के पास रविवार को बदहवास हालत में मिली किशोरी जहरखुरानी का शिकार हुई थी। सोमवार को होश में आने के बाद लोकबंधु अस्पताल में उसने परिजनों के सामने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस अब नशीला पदार्थ देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी है। उधर, परिजन किशोरी को लेकर गोरखपुर रवाना हो गए।

इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह के अनुसार, किशोरी के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी और न ही किसी पर कोई आरोप लगाया है। किशोरी की मां ने बताया कि उसकी एक लड़के से फोन पर बातचीत होती थी और वह पहले भी दो बार दिल्ली भाग चुकी है। शनिवार रात वह अचानक घर से लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: मां ने तीन साल की बेटी संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में बैठी थी। चारबाग स्टेशन पहुंचने के बाद वह उतरी और प्यास लगने पर एक युवक ने उसे पानी पिलाया। इसके बाद वह ऑटो में बैठी, लेकिन उसे याद नहीं कि वह पकरी पुल तक कैसे पहुंची। जब उसे होश आया, तो वह अस्पताल में थी।

इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया कि रेलवे स्टेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.