- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: मां ने तीन साल की बेटी संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
Jaunpur News: मां ने तीन साल की बेटी संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Jaunpur News: जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 28 वर्षीय प्रेमशीला बिंद ने मंगलवार को अपनी तीन वर्षीय बेटी रंजना के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह मानीकलां हाल्ट स्टेशन के पास हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसके बाद वह मानीकलां हाल्ट स्टेशन और भुड़कुड़हा गेट नंबर 51C के पास पहुंची और अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गई।
खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना को अपनी आंखों से देखा। उन्होंने तुरंत यूपी डायल 112 और राजकीय रेलवे पुलिस शाहगंज को सूचना दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौत के बाद भी प्रेमशीला की बेटी उसकी गोद में दबी रही। दोनों को सिर में गंभीर चोटें आईं, लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों पर ज्यादा चोट नहीं थी।
पुलिस का मानना है कि अगर यह आत्महत्या थी, तो ट्रेन के टकराने से शव के टुकड़े हो सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे घटना के पीछे दुर्घटना या आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मामले की गहन छानबीन जारी है और हर एंगल से जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह दर्दनाक घटना घटी।