Jaunpur News: मां ने तीन साल की बेटी संग ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Jaunpur News: जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 28 वर्षीय प्रेमशीला बिंद ने मंगलवार को अपनी तीन वर्षीय बेटी रंजना के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह मानीकलां हाल्ट स्टेशन के पास हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रेमशीला की शादी लपरी गांव निवासी सचिन बिंद से हुई थी, जो रोज़गार के सिलसिले में प्रदेश से बाहर रहते थे। हाल ही में वे एक सप्ताह पहले ही गांव लौटे थे। सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ, जिसे घरवालों ने समझाकर शांत करा दिया। लेकिन मंगलवार सुबह प्रेमशीला ने मायके जाने की बात कहकर बेटी के साथ घर छोड़ दिया।

यह भी पढ़े - लहंगा पहनकर विवाहित प्रेमिका को भगाने पहुंचा प्रेमी, मना करने पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

इसके बाद वह मानीकलां हाल्ट स्टेशन और भुड़कुड़हा गेट नंबर 51C के पास पहुंची और अयोध्या जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूद गई।

खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने इस दर्दनाक घटना को अपनी आंखों से देखा। उन्होंने तुरंत यूपी डायल 112 और राजकीय रेलवे पुलिस शाहगंज को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मौत के बाद भी प्रेमशीला की बेटी उसकी गोद में दबी रही। दोनों को सिर में गंभीर चोटें आईं, लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों पर ज्यादा चोट नहीं थी।

पुलिस का मानना है कि अगर यह आत्महत्या थी, तो ट्रेन के टकराने से शव के टुकड़े हो सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे घटना के पीछे दुर्घटना या आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है।

खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मामले की गहन छानबीन जारी है और हर एंगल से जांच की जा रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में यह दर्दनाक घटना घटी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.