- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवा...
Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ

लखनऊ/हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को हरदोई जिले के बिलग्राम में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। उनके साथ आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
प्रदेश की सबसे बड़ी परियोजना में शामिल
प्रधानमंत्री ने किया था भूमि पूजन
इस परियोजना का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2021 को शाहजहांपुर में किया था। इसके बाद से लगातार निर्माण कार्य जारी है और इसे जल्द पूरा किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
मुख्यमंत्री खुद रख रहे निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस परियोजना की प्रगति पर नजर रख रहे हैं ताकि निर्माण कार्य गुणवत्ता और तय समय सीमा के भीतर पूरा हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।
हरदोई में चल रहा निरीक्षण दौरा
हरदोई के बिलग्राम में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता की समीक्षा की और मौके पर मौजूद इंजीनियरों एवं अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। परियोजना के तेजी से क्रियान्वयन को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है।