Lucknow News: कमता चौराहे पर यातायात व्यवस्था में बदलाव, सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए नए दिशा-निर्देश लागू

लखनऊ। कमता चौराहे पर अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होने के कारण पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। हाईकोर्ट ने इस पर सुधार के निर्देश दिए थे। इसके बाद यातायात पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कई दिनों तक चौराहे का निरीक्षण किया और रोड इंजीनियरिंग के माध्यम से सुधार की प्रक्रिया शुरू की। रविवार को कमता चौराहे से गुजरने वाले वाहनों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए। ये बदलाव सोमवार से लागू हो जाएंगे।

नए बदलाव के तहत यातायात व्यवस्था में निम्नलिखित बदलाव किए गए हैं

1. अहिमामऊ से हाईकोर्ट की ओर जाने वाले वाहन अब कमता चौराहे से नहीं, बल्कि सम्मिट बिल्डिंग से उतरकर विजयीपुर चौराहे से सर्विस रोड होते हुए हाईकोर्ट जाएंगे।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: आतंक के खिलाफ डॉक्टरों का कैंडल मार्च, पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

2. अहिमामऊ से पॉलीटेक्निक चौराहे की दिशा में जाने वाले वाहन कमता चौराहे से बाएं मुड़कर पॉलीटेक्निक चौराहे की ओर जा सकेंगे।

3. चिनहट से हाईकोर्ट जाने वाले वाहन अब कमता चौराहे से हाईकोर्ट सर्विस रोड पर न जाकर पॉलीटेक्निक चौराहे से मुड़कर जाएंगे।

4. आईजीपी चौराहे से हाईकोर्ट की ओर जाने वाले वाहन सीधे हाईकोर्ट जा सकेंगे।

5. आईजीपी चौराहे से चिनहट और मटियारी की दिशा में जाने वाले वाहन अब हाईकोर्ट मोड़ सर्विस रोड की बजाय विजयीपुर अंडरपास और कठौता चौराहा से जाएंगे।

6. हाईकोर्ट से अयोध्या रोड की दिशा में जाने वाले वाहन अब पॉलीटेक्निक, आईजीपी और विजयीपुर चौराहे से जाएंगे।

7. हाईकोर्ट मोड़ से कमता होकर अयोध्या रोड जाने वाले वाहन अब पॉलीटेक्निक चौराहा से कमता होकर जाएंगे, और कमता चौराहे से सीधे अयोध्या रोड की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित के अनुसार, यह नया यातायात नियम सोमवार से प्रभावी होगा और इससे यात्रा में आसानी और सुरक्षा में वृद्धि होगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.