- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: उदित राज के विवादित बयान पर भड़के आकाश आनंद, यूपी पुलिस को दिया अल्टीमेटम
Lucknow News: उदित राज के विवादित बयान पर भड़के आकाश आनंद, यूपी पुलिस को दिया अल्टीमेटम

लखनऊ: पूर्व सांसद उदित राज के विवादित बयान पर बसपा के राष्ट्रीय सह-संयोजक आकाश आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उदित राज को 'भाजपा और कांग्रेस का चाटुकार' करार देते हुए मांग की कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
"आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के पुराने सहयोगी और कभी भाजपा, कभी कांग्रेस के चाटुकार उदित राज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया। उदित राज अपने स्वार्थ के लिए अलग-अलग दलों में अवसर तलाशने के लिए जाने जाते हैं। उनका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह सब कुछ केवल सांसद या विधायक बनने के लिए किया जा रहा है।"
बहुजन समाज के खिलाफ बयान बर्दाश्त नहीं – आकाश आनंद
आकाश आनंद ने आगे कहा,
"मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं और बाबा साहेब व मान्यवर साहेब के मिशन को उदित राज से ज्यादा समझता हूं। उनकी भाषा में जिस तरह की धमकी है, वह हम बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं है।"
यूपी पुलिस को दी 24 घंटे की चेतावनी
बसपा नेता ने यूपी पुलिस से 24 घंटे के अंदर उदित राज की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है।
इस विवाद के चलते राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यूपी पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।