- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: स्कूल जा रही तीन महिला शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत, बस और कार की भिड़ंत में तीन अन्य घायल...
Kanpur News: स्कूल जा रही तीन महिला शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत, बस और कार की भिड़ंत में तीन अन्य घायल

Kanpur News: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूल जा रही तीन महिला शिक्षिकाओं की जान चली गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जीटी रोड हाईवे पर उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसी शिक्षिकाओं को बाहर निकाला। एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक शिक्षिकाओं की पहचान ऋचा, अंजुला और अर्चना के रूप में हुई है, तीनों उन्नाव की रहने वाली थीं।
हादसे में बिल्हौर के गड़रानी निवासी शिक्षक अशोक पांडेय, एक बाइक सवार और कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के एक घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिससे घायलों को गाड़ी काटकर बाहर निकालना पड़ा। अगर समय से मदद पहुंचती, तो दो शिक्षिकाओं की जान बचाई जा सकती थी।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बस चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।