- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow Hotel Murder: कोर्ट से आरोपी बदर का NBW जारी, पुलिस की कई शहरों में दबिश
Lucknow Hotel Murder: कोर्ट से आरोपी बदर का NBW जारी, पुलिस की कई शहरों में दबिश
लखनऊ: नाका थाना पुलिस ने पत्नी और चार बेटियों की हत्या के आरोपी मोहम्मद बदर के खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट (NBW) हासिल कर लिया है। नाका थाना प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वारंट की सूचना आगरा के ट्रांस यमुना थाना प्रभारी को भी दी गई है। पुलिस ने एनबीडब्ल्यू तामील कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और बदर की तलाश के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस की व्यापक कार्रवाई
1 जनवरी को लखनऊ के शरनजीत होटल में बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर अपनी पत्नी और चार बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। तीन बेटियों की कलाई की नसें भी काटी गई थीं। वारदात के बाद अरशद ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें पड़ोसियों को इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। घटना के बाद बदर मौके से फरार हो गया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस उपायुक्त (मध्य) रवीना त्यागी ने बताया कि जघन्य हत्याकांड के आरोपी बदर के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद टीम को आगरा के इस्लामनगर भेजा जा रहा है।
बदर पर इनाम घोषित करने की तैयारी
पुलिस ने आरोपी बदर पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। यदि अगले 24 घंटे में बदर का सुराग नहीं मिलता है, तो इनाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
यह हत्याकांड बेहद गंभीर है, और पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए पूरी ताकत से जुटी हुई है।