- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: दो चोर और कबाड़ी दुकानदार गिरफ्तार, चोरी का मोटर पंप और नकदी बरामद
Ballia News: दो चोर और कबाड़ी दुकानदार गिरफ्तार, चोरी का मोटर पंप और नकदी बरामद

Ballia News: बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत नगरा पुलिस ने दो चोरों समेत एक कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 2 अप्रैल की रात उन्होंने अपने साथी विनीत गुप्ता (निवासी इन्दासो) के साथ मिलकर देवेन्द्र कुमार गुप्ता के खेत में बने घर का दरवाजा तोड़कर मोटर पंप चुराया और उसे चचयां मार्ग पर स्थित कबाड़ी दुकानदार रामप्रसाद गुप्ता को बेच दिया था।
इसके अलावा विवेकानंद और आकाश ने यह भी कबूला कि 23 फरवरी की रात उन्होंने विनीत गुप्ता के साथ राजेश कुमार यादव के खेत से भी सिंचाई पंप चुराया था और उसे बाजार में एक अनजान व्यक्ति को बेच दिया। उस चोरी से मिले पैसों में से कुछ खर्च हो गए थे और बाकी रकम उनके पास से बरामद हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कौशल पाठक, उप निरीक्षक छुन्ना सिंह, हेड कांस्टेबल अजय कुमार त्रिपाठी, प्रेमशंकर पटेल, नीरज राही और कांस्टेबल रमेश चौहान शामिल रहे।
तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और साथी आरोपी विनीत गुप्ता की तलाश जारी है।