- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में जताई साथ दफन होने की आखिरी इच्छा
प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में जताई साथ दफन होने की आखिरी इच्छा

बीकेटी: लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र के अटेसुआ गांव में एक प्रेमी जोड़े की आत्महत्या का भावुक मामला सामने आया है। परिवार की नाराजगी के चलते दोनों ने आम के बाग में एक ही रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले प्रेमी ने अपनी जैकेट पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए लिखा कि दोनों को एक साथ दफनाया जाए, क्योंकि वे शादीशुदा हैं। पुलिस ने शवों की शिनाख्त कर परिजनों से पूछताछ की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रेम-प्रसंग में बाधा बनी परिजनों की नाराजगी
आम के बाग में एक साथ मौत को लगाया गले
मंगलवार शाम करीब छह बजे संदीप और लक्ष्मी ने अटेसुआ गांव के बाहर आम के बाग में एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने जब दोनों के शव लटके देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में लिखी आखिरी इच्छा
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए। पुलिस को संदीप की जैकेट मिली, जिसमें उसने सुसाइड नोट लिखा था। नोट में उसने लिखा कि उनकी आखिरी इच्छा है कि दोनों को एक साथ दफनाया जाए, क्योंकि वे शादीशुदा हैं। हालांकि, परिजनों को इस शादी की कोई जानकारी नहीं थी।
दो महीने पहले हुई थी पहली मुलाकात
परिजनों के मुताबिक, दो महीने पहले संदीप मजदूरी के सिलसिले में चकौली गांव गया था, जहां उसकी मुलाकात लक्ष्मी से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे फोन पर बातें करने लगे। जब लक्ष्मी के परिवार को उनके प्रेम-प्रसंग की भनक लगी, तो उन्होंने उसे कड़ी निगरानी में रखना शुरू कर दिया। लेकिन इसके बावजूद दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों परिवारों से पूछताछ जारी है।