- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- एटा
- गर्लफ्रेंड की मौत से आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी भावुक बातें
गर्लफ्रेंड की मौत से आहत युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी भावुक बातें

एटा, उत्तर प्रदेश। यूपी के एटा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गर्लफ्रेंड की मौत से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक रेलवे ट्रैक पर लेट गया, जिससे ट्रेन की चपेट में आकर उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। सूचना मिलने पर परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें युवक ने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी न ठहराने की बात लिखी।
नासिक से लौटा लेकिन घर नहीं पहुंचा
सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
सूचना पर एसएचओ डॉ. सुधीर राघव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान युवक का मोबाइल चेक किया गया, जिसमें एक सुसाइड नोट मिला। उसमें लिखा था कि वह अपनी प्रेमिका के बिना जी नहीं सकता।
पुलिस जांच में पता चला कि युवक एक लड़की से प्रेम करता था, जिसकी फरवरी में आगरा में हादसे में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से वह गहरे सदमे में था। अंततः उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट में भावुक अपील
सुसाइड नोट में लिखा था "मैं उसके बिना नहीं जी सकता। मेरी मौत के लिए किसी को भी झूठा न फंसाया जाए।"
एसएचओ जलेसर डॉ. सुधीर राघव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की आत्महत्या से परिवार सदमे में है, जबकि गांव में भी शोक का माहौल है।