केजीएमयू: 500 बेड के ट्रॉमा सेंटर को स्वीकृत धनराशि

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 500 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर के विस्तार और पेशेंट यूटिलिटी कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए 2 अरब 72 करोड़ 97 लाख 17 हजार रुपये की लागत वाली परियोजना को स्वीकृति दे दी है। यह प्रदेश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा चिकित्सा विश्वविद्यालय है।

केजीएमयू में दुर्घटनाओं और अन्य गंभीर स्थितियों में घायल मरीजों की त्वरित देख-रेख और आकस्मिक सेवाओं के लिए वर्ष 2003 में आकस्मिक चिकित्सा केंद्र और ट्रॉमा सेंटर कॉम्प्लेक्स की स्थापना की गई थी। वर्तमान में ट्रॉमा सेंटर में लगभग 460 बेड की सुविधा है, जिसमें प्रतिदिन करीब 600 मरीजों का इलाज किया जाता है। हालांकि, मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के कारण यह क्षमता अपर्याप्त हो रही थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: पंचायत बनी अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट, 10 लोग घायल

500 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर के विस्तार और नए पेशेंट यूटिलिटी कॉम्पलेक्स के निर्माण से, किसी भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को एक ही स्थान पर सभी सर्जिकल स्पेशियलिटी जैसे- ट्रॉमा सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, और मॉड्यूलर/हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

इसके अलावा, मरीज यूटिलिटी कॉम्पलेक्स में आपदाओं से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए समर्पित डिजास्टर मैनेजमेंट वॉर्ड का भी निर्माण किया जाएगा, जिसका लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.