- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- केजीएमयू: 500 बेड के ट्रॉमा सेंटर को स्वीकृत धनराशि
केजीएमयू: 500 बेड के ट्रॉमा सेंटर को स्वीकृत धनराशि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 500 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर के विस्तार और पेशेंट यूटिलिटी कॉम्पलेक्स के निर्माण के लिए 2 अरब 72 करोड़ 97 लाख 17 हजार रुपये की लागत वाली परियोजना को स्वीकृति दे दी है। यह प्रदेश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा चिकित्सा विश्वविद्यालय है।
500 बेड वाले ट्रॉमा सेंटर के विस्तार और नए पेशेंट यूटिलिटी कॉम्पलेक्स के निर्माण से, किसी भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को एक ही स्थान पर सभी सर्जिकल स्पेशियलिटी जैसे- ट्रॉमा सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, और मॉड्यूलर/हाइब्रिड ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
इसके अलावा, मरीज यूटिलिटी कॉम्पलेक्स में आपदाओं से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए समर्पित डिजास्टर मैनेजमेंट वॉर्ड का भी निर्माण किया जाएगा, जिसका लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों को मिलेगा।