Ballia News: पंचायत बनी अखाड़ा, दो पक्षों में जमकर मारपीट, 10 लोग घायल

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सारंगपुर गांव में गुरुवार को एक घरेलू विवाद को लेकर चल रही पंचायत अचानक हिंसक हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 10 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मामला बैरिया थाना क्षेत्र के मठ योगेंद्र गिरी गांव निवासी मुन्नीलाल यादव की बेटी मंजू से जुड़ा है, जिसकी शादी सारंगपुर के पिंटू यादव से हुई थी। हाल ही में मंजू ने ससुराल में हो रहे उत्पीड़न की शिकायत अपने पिता और भाइयों से की थी। इसे लेकर मुन्नीलाल, उनके दो बेटे और कुछ पड़ोसी पंचायत करने के लिए सारंगपुर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान बहस बढ़ गई और देखते ही देखते पंचायत अखाड़े में बदल गई।

यह भी पढ़े - Varanasi News: श्री काशी विश्वनाथ विवाहोत्सव, महाशिवरात्रि की भव्य तैयारियाँ शुरू

मारपीट में घायल हुए लोग:

  • पहला पक्ष – मुन्नीलाल, रामवृक्ष, रामप्रकाश और संतोष यादव
  • दूसरा पक्ष – विनय यादव, हरेंद्र, सूचित, सुनील, राकेश और पप्पू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.