- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- कानपुरः तीन तलाक के बाद पत्नी को टॉयलेट क्लीनर पिलाने का आरोप, 30 लाख दहेज न मिलने पर ससुराल वालों न...
कानपुरः तीन तलाक के बाद पत्नी को टॉयलेट क्लीनर पिलाने का आरोप, 30 लाख दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने घर से निकाला
कानपुरः रेलबाजार इलाके में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता से मारपीट, टॉयलेट क्लीनर पिलाकर हत्या की कोशिश और तीन तलाक देकर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता का आरोप
पीड़िता का कहना है कि उसने अपने पति को किसी अन्य महिला से फोन पर बात करते हुए पकड़ा, जिसका विरोध करने पर उसे मारपीट का शिकार होना पड़ा। सास, ससुर, जेठानी, ननद और नंदोई ने भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया।
गंभीर आरोप
अफरी ने आरोप लगाया कि सास, ससुर और पति ने उसे पकड़कर जबरन टॉयलेट क्लीनर पिलाकर जान से मारने की कोशिश की। इसमें जेठानी, ननद और नंदोई ने भी साथ दिया। किसी तरह अपनी जान बचाकर वह मायके पहुंची, जहां परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मायके वालों की तहरीर पर पति, सास, जेठानी, ननद और अन्य के खिलाफ मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और हत्या की कोशिश जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।