- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मर्चेंट नेवी पति की हत्या, शव के टुकड़े ड्रम में भरकर सीमेंट से क...
प्यार में अंधी पत्नी ने प्रेमी संग मर्चेंट नेवी पति की हत्या, शव के टुकड़े ड्रम में भरकर सीमेंट से किया सील

लखनऊ। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मास्टर कॉलोनी में मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ स्तौगी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया। हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर घर में रखे ड्रम में भर दिया और सबूत छिपाने के लिए ड्रम को सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने समय रहते मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
अमेरिका में काम करता था सौरभ, पत्नी ने रची साजिश
ड्रम में शव को भरकर सीमेंट से किया सील
साजिश के तहत प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने सौरभ की हत्या की। इसके बाद शव को कई टुकड़ों में काटकर घर में रखे एक ड्रम में भर दिया और ड्रम के ढक्कन को सीमेंट से सील कर दिया ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए मौके से ड्रम बरामद किया और ड्रिल मशीन मंगाकर सील को तुड़वाया।
पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लिया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है और क्षेत्र में घटना को लेकर सनसनी फैल गई है। बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।