- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- GGIC बलिया की छात्राओं ने समझा कूड़ा निस्तारण का विज्ञान, देखा पूरा प्रोसेस
GGIC बलिया की छात्राओं ने समझा कूड़ा निस्तारण का विज्ञान, देखा पूरा प्रोसेस

Ballia News: शहर से निकलने वाले कूड़े के समुचित निस्तारण की प्रक्रिया को समझने के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC), बलिया की छात्राओं ने मंगलवार को बसंतपुर कूड़ा निस्तारण केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्राओं ने कूड़े के छंटाई और निस्तारण की प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा कि किस तरह घरों से निकला कूड़ा मशीनों के माध्यम से जैविक खाद में परिवर्तित किया जा रहा है।
छात्राओं को यह भी बताया गया कि सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखना क्यों जरूरी है और इससे पर्यावरण को किस तरह लाभ मिलता है।
इस अवसर पर मौजूद लोग
नगरपालिका सफाई निरीक्षक: नदीम
GGIC प्रधानाचार्या: रंजनी श्रीवास्तव
अध्यापिकाएं: साजिदा परवीन, किरन चौहान, रश्मि राय, प्रियंका सिंह, शबनम बानो, संजू
एएफसी प्रतिनिधि: नागसेन
इस शैक्षणिक भ्रमण से छात्राओं ने कूड़ा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता प्राप्त की।