- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर खास नजर
UP News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर खास नजर
2.png)
लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खासकर संवेदनशील इलाकों और अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों में आतंकी व संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।
इसके अलावा अयोध्या, काशी, मथुरा और ताजमहल जैसे प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सुरक्षा SOP के अनुसार सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की हमले की निंदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले की तीव्र निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण और अक्षम्य बताया। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।"
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाई बेहतर इलाज की मांग
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दिल दहला देने वाली है। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संसाधनों की मांग की और कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत सुरक्षा माहौल मजबूत करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों की जान सुरक्षित रह सके।