UP News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा पर खास नजर

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। खासकर संवेदनशील इलाकों और अंतरराज्यीय सीमावर्ती जिलों में आतंकी व संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं।

DGP ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और एयरपोर्ट जैसी सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ पूर्व में चिह्नित असामाजिक और राष्ट्र विरोधी तत्वों पर नजर रखने की बात कही है। साथ ही विदेशी पर्यटकों और खास तौर पर नेपाल सीमा से सटे इलाकों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े - UPSC Civil Services Result 2024: उत्तर प्रदेश के होनहारों ने लहराया परचम, अभ्युदय योजना के 13 छात्रों की सफलता

इसके अलावा अयोध्या, काशी, मथुरा और ताजमहल जैसे प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों की सुरक्षा SOP के अनुसार सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की हमले की निंदा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले की तीव्र निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण और अक्षम्य बताया। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।"

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाई बेहतर इलाज की मांग

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दिल दहला देने वाली है। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा संसाधनों की मांग की और कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत सुरक्षा माहौल मजबूत करना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों की जान सुरक्षित रह सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Green Field Expressway: बलिया में दो कर्मचारियों पर डीजल चोरी का मुकदमा, गंभीर आरोपों की जांच शुरू Green Field Expressway: बलिया में दो कर्मचारियों पर डीजल चोरी का मुकदमा, गंभीर आरोपों की जांच शुरू
Ballia News। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे परियोजना के तहत कार्यरत दो कर्मचारियों पर डीजल चोरी और संपत्ति क्षति के आरोप में...
Gonda News: शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर 33 राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोका, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर घूमने का सपना टूटा, कैंसिल होने लगे ट्रेन और फ्लाइट टिकट
Balrampur News: पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, बाइक से घर से ले गए थे आरोपी
Kanpur News: उधारी मांगने पर महिला को मिली जिंदा जलाने की धमकी, कहा ज्यादा शिकायत की तो अंजाम भुगतना पड़ेगा

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.