- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- खुशखबरी: संविदा चालकों और परिचालकों का वेतन बढ़ा, योगी सरकार का तोहफा
खुशखबरी: संविदा चालकों और परिचालकों का वेतन बढ़ा, योगी सरकार का तोहफा
योगी सरकार ने नए साल पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के संविदा चालकों और परिचालकों को वेतन वृद्धि का बड़ा तोहफा दिया है। संविदा चालकों के मानदेय में 9% और परिचालकों के मानदेय में 7% की वृद्धि की गई है। इस फैसले से परिवहन विभाग के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है, और उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया है।
वेतन वृद्धि का विवरण
कुछ क्षेत्रों में मानदेय यथावत
परिवहन मंत्री ने बताया कि नोएडा क्षेत्र की नगरीय और ग्रामीण सेवाओं, NCR क्षेत्र (कौशांबी, साहिबाबाद, लोनी डिपो) और गोरखपुर क्षेत्र (सोनौली, सिद्धार्थनगर, महराजगंज डिपो) के उपनगरीय सेवाओं के चालकों और परिचालकों के मानदेय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
‘नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना’ का लाभ
मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि चालकों और परिचालकों के लिए ‘नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना’ शुरू की गई है। इसके तहत:
- चालकों को इस योजना का लाभ पाने के लिए 2 वर्ष की निरंतर सेवा, और परिचालकों को 4 वर्ष की निरंतर सेवा करनी होगी।
- वित्तीय वर्ष में 288 दिन की ड्यूटी और 66,000 किमी की दूरी पूरी करनी होगी।
- पहले लागू योजना में 78,000 किमी की दूरी तय करनी होती थी, जिसे घटाकर 66,000 किमी कर दिया गया है।
- साथ ही, उस वित्तीय वर्ष में किसी दुर्घटना का रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
कर्मचारियों की प्रतिक्रिया
योगी सरकार के इस फैसले से संविदा चालकों और परिचालकों में उत्साह है। वेतन वृद्धि और प्रोत्साहन योजना के माध्यम से कर्मचारियों को अधिक प्रोत्साहन मिलेगा और कार्यक्षमता बढ़ेगी।