Kanpur News: पत्नी और बच्चों से बिछड़े युवक ने सुसाइड नोट लिखकर दी जान, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

कानपुर। "मेरी आत्महत्या के लिए मेरे घरवालों का कोई दोष नहीं है। मामा सुनील, अनिल, घशवेंद्र, बाबूजी, रविंद्र, विकास, जुगराजपुर के हैं। ये मुझे रास्ते में मारते हैं और बच्चों से नहीं मिलने देते। इसलिए मैं यह कदम उठा रहा हूं।"

30 वर्षीय मनीष, जो तीन साल से अपनी पत्नी और बच्चों से बिछड़ा हुआ था, ने सुसाइड नोट लिखने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े - Kanpur News: प्रॉपर्टी में ज्यादा हिस्सा पाने के लिए दूसरी महिला को बहन बनाकर की धोखाधड़ी

परिवार और विवाद की पृष्ठभूमि

सचेंडी थाना क्षेत्र के छीतेपुर निवासी मनीष पेंटिंग का काम करता था। वर्ष 2014 में उसकी शादी आशा, निवासी गांव सीढ़ी, से हुई थी। इस दंपति के तीन बच्चे – शेजल, आयुषी, और विवान हैं। परिजनों के अनुसार, वर्ष 2021 में आशा मनीष को छोड़कर अपने मामा के पास जुगराजपुर चली गई। इसके बाद से बच्चे भी ननिहाल में रह रहे थे।

परिवारवालों का आरोप है कि मनीष जब भी पत्नी या बच्चों से मिलने जाता, तो पत्नी के मामा और उनके साथी उसे मारपीट कर भगा देते। मनीष की सास बच्चों को सिर्फ मोबाइल पर दिखाती, जिससे वह काफी आहत रहता था।

सुसाइड की घटना

गुरुवार देर रात मनीष ने अपने कमरे में सुसाइड नोट लिखा और लगभग 1 बजे मफलर के सहारे पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो परिजनों को घटना का पता चला।

पुलिस और फोरेंसिक जांच

सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सचेंडी थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

परिवार का आक्रोश

मनीष के परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी और उसके परिवार की प्रताड़ना के कारण मनीष ने यह कदम उठाया। उनका कहना है कि तीन साल से पत्नी और बच्चे मनीष से अलग रह रहे थे, और हर बार बच्चों से मिलने की कोशिश करने पर मनीष को अपमानित किया जाता था।

न्यायालय में चल रहा मामला

इस विवाद को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

यह दुखद घटना परिवारिक विवादों के कारण हुई पीड़ा और निराशा को उजागर करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.