52 साल की महिला ने पोते से की शादी, पति ने किया दाह संस्कार और तेरहवीं की तैयारी

अंबेडकरनगर से चौंकाने वाला मामला, पति ने पत्नी पर हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप

अंबेडकरनगर। सास-दामाद और समधी-समधन जैसे रिश्तों की सीमाएं जब प्रेम की पराकाष्ठा से टूटने लगें, तो समाज स्तब्ध रह जाता है। अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 52 वर्षीय महिला ने अपने ही रिश्ते के पोते से शादी कर ली। विरोध और सामाजिक बहिष्कार के बावजूद महिला ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए मंदिर में शादी रचाई और फिर प्रेमी संग किसी अन्य राज्य के लिए रवाना हो गई।

प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती की रहने वाली इंद्रावती की शादी करीब 20 साल पहले चंद्रशेखर आजाद से हुई थी। यह चंद्रशेखर की दूसरी शादी थी। इंद्रावती को पहले से एक बेटी थी और बाद में उसने एक और बेटी और दो बेटों को जन्म दिया। दो साल पहले चंद्रशेखर ने अपनी सौतेली बेटी का विवाह भी कर दिया था।

यह भी पढ़े - Lucknow News: झुग्गी बस्ती में भीषण आग, 40 झोपड़ियां खाक, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया काबू

इसी बीच, इंद्रावती की नजदीकियां 28 वर्षीय युवक आजाद से बढ़ने लगीं, जो जातिगत और पारिवारिक दृष्टि से महिला का पोता लगता है। धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते इतने गहरे हो गए कि उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। जब पति चंद्रशेखर को इस संबंध की जानकारी हुई तो मामला पुलिस चौकी लहटोरवा तक जा पहुंचा, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

इसके बाद समाज और परिवार के विरोध के बीच इंद्रावती और आजाद ने गोविंद साहब मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह की खबर फैलते ही दोनों को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। वहीं, आहत पति चंद्रशेखर ने पत्नी का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर उसका दाह संस्कार कर दिया और तेरहवीं संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।

इतना ही नहीं, चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी और आजाद पर हत्या की साजिश रचने का भी गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल दोनों प्रेमी अंबेडकरनगर छोड़कर किसी अन्य राज्य में जाकर बस गए हैं। थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.