- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अंबेडकर नगर
- 52 साल की महिला ने पोते से की शादी, पति ने किया दाह संस्कार और तेरहवीं की तैयारी
52 साल की महिला ने पोते से की शादी, पति ने किया दाह संस्कार और तेरहवीं की तैयारी
अंबेडकरनगर से चौंकाने वाला मामला, पति ने पत्नी पर हत्या की साजिश रचने का लगाया आरोप

अंबेडकरनगर। सास-दामाद और समधी-समधन जैसे रिश्तों की सीमाएं जब प्रेम की पराकाष्ठा से टूटने लगें, तो समाज स्तब्ध रह जाता है। अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 52 वर्षीय महिला ने अपने ही रिश्ते के पोते से शादी कर ली। विरोध और सामाजिक बहिष्कार के बावजूद महिला ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए मंदिर में शादी रचाई और फिर प्रेमी संग किसी अन्य राज्य के लिए रवाना हो गई।
इसी बीच, इंद्रावती की नजदीकियां 28 वर्षीय युवक आजाद से बढ़ने लगीं, जो जातिगत और पारिवारिक दृष्टि से महिला का पोता लगता है। धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते इतने गहरे हो गए कि उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। जब पति चंद्रशेखर को इस संबंध की जानकारी हुई तो मामला पुलिस चौकी लहटोरवा तक जा पहुंचा, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
इसके बाद समाज और परिवार के विरोध के बीच इंद्रावती और आजाद ने गोविंद साहब मंदिर में विवाह कर लिया। विवाह की खबर फैलते ही दोनों को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। वहीं, आहत पति चंद्रशेखर ने पत्नी का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर उसका दाह संस्कार कर दिया और तेरहवीं संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।
इतना ही नहीं, चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी और आजाद पर हत्या की साजिश रचने का भी गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल दोनों प्रेमी अंबेडकरनगर छोड़कर किसी अन्य राज्य में जाकर बस गए हैं। थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।