- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- फर्जी महिला टीटीई गिरफ्तार: 22 साल की काजल सरोज लखनऊ रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक करती पकड़ी गई
फर्जी महिला टीटीई गिरफ्तार: 22 साल की काजल सरोज लखनऊ रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक करती पकड़ी गई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से फर्जी महिला टीटीई काजल सरोज को गिरफ्तार किया गया है। वह टीटीई की वर्दी पहनकर, गले में आईकार्ड डालकर और हाथ में कॉपी-पेन लिए यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी।
जन्म तारीख और नियुक्ति की गड़बड़ी से खुली पोल
काजल के गले में जो आईकार्ड था, उसमें जन्म तिथि 16 मार्च 2002 दर्ज थी और नियुक्ति वर्ष 2021 लिखा था।
22 साल की उम्र में टीटीई बनना रेलवे नियमों के खिलाफ है। रेलवे में सीधे टीटीई की भर्ती नहीं होती, बल्कि टीसी से प्रमोशन पाकर टीटीई बनाया जाता है, जिसके लिए कम से कम 14-15 साल का अनुभव जरूरी होता है।
जब रेलवे ने आईकार्ड पर दर्ज कर्मचारी नंबर, पदनाम और तैनाती स्थल की जांच की, तो सब कुछ फर्जी निकला।
महिला टीसी को हुआ शक और हुआ खुलासा
घटना तब सामने आई जब काजल रेलवे वेटिंग रूम के वॉशरूम में यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। तभी वहां एक महिला टीसी पहुंची, जिसने काजल को देखकर शक जताया और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी।
इसके बाद पुलिस ने काजल को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल, इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच जारी है।