लखनऊ में दर्दनाक हादसा: ईंट भट्ठे के गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

गोसाईगंज/लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज स्थित मोहम्मदपुर गढ़ी गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बच्चे कंचन ब्रिक फील्ड (ईंट भट्ठे) के गड्ढे में भरे पानी में डूब गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीतापुर के खानपुर मजरा शेखपुर निवासी दीपक कुमार अपने परिवार के साथ मोहम्मदपुर गढ़ी स्थित कंचन ब्रिक फील्ड में ईंट पथाई का काम करता है। उसके पास एक झोपड़ी थी, जिसमें पत्नी और तीन बच्चे रहते थे। रविवार को दीपक काम में व्यस्त था, जबकि उसके बच्चे पास में खेल रहे थे। दीपक के दो बेटे, रवि (8) और रोहित (6), झोपड़ी से बाहर निकल गए, जबकि उसकी पांच साल की बेटी मां के साथ अंदर थी।

यह भी पढ़े - Ballia News: छात्र नामांकन में भारी अंतर पर बीएसए सख्त, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

जब दोनों बच्चे काफी देर तक नहीं लौटे, तो दीपक और उसकी पत्नी ने उन्हें ढूंढना शुरू किया। दीपक ने बच्चों को आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब वह गड्ढे के पास पहुंचे, तो देखा कि एक बच्चे का हाथ पानी में दिखाई दे रहा था। दीपक ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन दोनों की सांसें थम चुकी थीं। बच्चों के शव देखकर दीपक और उसकी पत्नी हैरान रह गए, और उन्हें किसी तरह से काम करने वाले अन्य लोगों ने संभाला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

गड्ढे में पानी भरने से हुई घटना

भट्ठों में काम के दौरान ईंट पथाई के लिए अक्सर गड्ढे खोदे जाते हैं, जिन्हें पानी से भरा जाता है। कंचन ब्रिक फील्ड भट्ठे पर भी ऐसा ही गड्ढा था, और पास से नहर भी बहती है। शनिवार रात नहर का कटाव हुआ था, जिसके कारण गड्ढे में काफी पानी भर गया था। संभावना जताई जा रही है कि बच्चों की मौत उसी पानी में डूबने के कारण हुई।

परिवार के लिए दुखद घटना

दीपक कुमार अपने परिवार को बेहतर जीवन देने के लिए घर से दूर भट्ठे पर रहकर मजदूरी कर रहा था, लेकिन इस हादसे ने उसकी खुशियों को छीन लिया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.