भिक्षावृत्ति से मुक्त बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने की अपील: मंडलायुक्त

लखनऊ। भिक्षावृत्ति से मुक्ति और संबंधित परिवारों के पुनर्वासन के उद्देश्य से फैजुल्लागंज के घेला ग्राम में रहने वाले परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्राथमिक विद्यालय अल्लू पुर दिगुरिया में तीन दिवसीय कैम्प का शुभारंभ गुरुवार को मंडलायुक्त ने किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि इन परिवारों का व्यापक सर्वेक्षण किया जाए, ताकि उनके पुनर्वासन के लिए वास्तविक आंकड़े तैयार किए जा सकें और उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

मंडलायुक्त ने कैम्प के दौरान इन परिवारों के लिए जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र और बैंक खाता जैसी आवश्यक दस्तावेजों को प्राथमिकता पर तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्कूल जाने वाले बच्चों से बातचीत की और उनके माता-पिता को स्कूल में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि बाकी बच्चों का भी अनिवार्य रूप से विद्यालय में दाखिला कराया जाए।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: प्रयागराज में गोविंद धाम शिविर का समापन

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, ड्रेस, जूते-मोजे और मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही बच्चों की शिक्षा, स्वरोजगार, टीकाकरण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए यह कैम्प आयोजित किया गया है।

इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, उपनिदेशक महिला कल्याण विभाग, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, चिकित्सा विभाग, पुलिस, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, कौशल विकास और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.