Prayagraj News: प्रयागराज में गोविंद धाम शिविर का समापन

प्रयागराज: प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के दौरान जयपुरवासियों के लिए विशेष रूप से लगाए गए गोविंद धाम शिविर का गुरुवार को विधिवत समापन हुआ। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने इस अवसर पर संगम स्नान कर लेटे हुए हनुमानजी महाराज के दर्शन किए। इसके पश्चात वे गोविंद धाम पहुंचे, जहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम अवसर पर व्यास पीठ का पूजन कर संतों का सम्मान किया। इस कथा का श्रवण डॉ. प्रशांत शर्मा ने सात दिनों तक कराया।

धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि गोविंद धाम शिविर में हजारों श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक लाभ उठाया। यहां ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी की झांकियां सजाई गईं, साथ ही संतों ने श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद वितरित किया। जयपुर से आए श्रद्धालु यहां रात्रि विश्राम भी कर सके।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: हिन्दू युवाओं में संस्कारों का क्षरण चिंता का विषय- बजरंग लाल बांगड़ा

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि गोविंद देवजी मंदिर की ओर से मंदिर परिसर में तीन बार प्रयागराज के त्रिवेणी संगम का जल वितरित किया गया। अमृत स्नान से पूर्व इस जल वितरण के माध्यम से श्रद्धालुओं ने घर बैठे ही स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.