- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: हीट वेव को लेकर अलर्ट, अस्पतालों और सीएचसी में बनाए जा रहे कोल्ड रूम
लखनऊ: हीट वेव को लेकर अलर्ट, अस्पतालों और सीएचसी में बनाए जा रहे कोल्ड रूम
4.png)
Lucknow News: गर्मी के बढ़ते प्रकोप और हीट वेव की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। शासन के निर्देश पर लखनऊ जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को अलर्ट किया गया है। इन सभी केंद्रों पर कोल्ड रूम बनाए जा रहे हैं, ताकि हीट वेव से प्रभावित मरीजों को तत्काल राहत और समुचित इलाज मिल सके।
बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु ने बताया कि अस्पताल में कोल्ड रूम तैयार है और सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। वहीं ठाकुरगंज सीएचसी के सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने जानकारी दी कि सात बेड वाले कोल्ड रूम में दवाओं और आईसपैक की समुचित व्यवस्था कर ली गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने केंद्रों पर कोल्ड रूम तैयार करें और उसमें एसी व कूलर की सुविधा उपलब्ध कराएं। इससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में भी लोगों को नजदीक इलाज मिल सकेगा।
विभागों के समन्वय से चलेगा जागरूकता अभियान
हीट वेव से बचाव को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान भी शुरू किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ परिवहन विभाग, मेट्रो रेल और अन्य संस्थाएं शामिल होंगी। शहर भर में पोस्टर लगाए जाएंगे और बस स्टॉप्स पर स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहकर लोगों को लू से बचाव के उपायों की जानकारी देंगे।
स्वास्थ्य विभाग की यह तैयारी बढ़ते तापमान के खतरे को कम करने और लोगों को सुरक्षित रखने की दिशा में एक बड़ा कदम है।