- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- अखिलेश यादव ने सरकार को दी चुनौती, कहा महाकुंभ में लापता 900 लोगों का दें जवाब
अखिलेश यादव ने सरकार को दी चुनौती, कहा महाकुंभ में लापता 900 लोगों का दें जवाब

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ में लापता हुए करीब 900 लोगों का अब तक पता न चलने का दावा करते हुए सोमवार को राज्य सरकार को चुनौती दी कि वह इन लोगों के परिजनों को उनकी स्थिति से अवगत कराए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज
महोबा में अखिलेश का बयान
रविवार को महोबा में आयोजित एक जनसभा में अखिलेश ने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री अद्भुत व्यक्ति हैं। उनका कहना है कि मोटरसाइकिल रखने वाले चार लाख युवाओं को महाकुंभ में रोजगार मिला है। अब यह समझना होगा कि युवाओं को रोजगार देने का यह कौन सा व्यावसायिक तरीका है। इसका मतलब है कि युवाओं को 144 साल बाद नौकरी मिली है।”
144 साल बाद हुआ था दुर्लभ महाकुंभ
गौरतलब है कि इस साल का महाकुंभ खगोलीय संरेखण के कारण 144 वर्ष बाद होने वाली एक दुर्लभ घटना थी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पहले दावा किया था कि करीब चार लाख युवाओं ने फेरी व्यवसाय के जरिए कमाई कर नई मोटरसाइकिल की कीमत वसूल कर ली है।
अभी भी 900 लोग लापता, पोस्टर लगे हैं
अखिलेश यादव ने दावा किया कि अस्पतालों, थानों और सार्वजनिक स्थानों पर अब भी 900 से अधिक लापता लोगों के पोस्टर लगे हुए हैं। उन्होंने सरकार को चुनौती दी कि वह इन लापता लोगों के परिजनों को उनकी स्थिति से अवगत कराए।
भाजपा को भविष्य में बड़ी हार मिलेगी
अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों और हाशिए पर खड़े लोगों की एकजुटता के कारण भाजपा को भविष्य में सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “भाजपा लोकसभा चुनावों में मिली हार को समझ नहीं पाई। अब पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) एकजुट होने लगे हैं, जिससे भाजपा को आगे भारी नुकसान होगा।”