लखीमपुर खीरी: ध्वस्तीकरण का विरोध कर रही महिला बेहोश, कार्रवाई रोकनी पड़ी

गोला गोकर्णनाथ। शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए रविवार देर शाम शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को उस समय रोकना पड़ा, जब अपनी दुकान और मकान बचाने का विरोध कर रही 55 वर्षीय नीलम सिंह बेहोश हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन को ध्वस्तीकरण कार्य रोकना पड़ा। महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

रविवार देर शाम एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गोकर्ण तीर्थ के सामने स्थित डल्लूराम धर्मशाला के पास बनी जिला पंचायत की दुकानों को गिराने का काम शुरू हुआ। इस दौरान नीलम सिंह ने विरोध करते हुए कहा कि उनका परिवार दशकों से यहां रह रहा है। वह और उनकी बेटी इसी दुकान से अपनी आजीविका चलाते हैं, और उनके पास रहने का कोई और ठिकाना नहीं है। अपनी बात रखते हुए नीलम सिंह अचानक बेहोश हो गईं। उन्हें आनन-फानन में अलीगंज रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण वह बेहोश हुईं।

यह भी पढ़े - शिक्षकों के लिए परस्पर तबादले की प्रक्रिया शुरू, आदेश जारी

एसडीएम बोले, कार्रवाई जारी रहेगी

महिला के बेहोश होने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई फिलहाल रोक दी गई। एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि उन्हें महिला के बेहोश होने की जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत की दुकानों का ध्वस्तीकरण अभियान अभी अधूरा है और इसे जल्द पूरा किया जाएगा।

सभासद का बयान: लोग बेघर और बेरोजगार हो रहे

वार्ड सभासद राजेश अवस्थी ने इस कार्रवाई पर दुख जताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके कार्यकाल में लोग बेघर और बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले एसडीएम ने दुकानों की एक सीमा तक ध्वस्तीकरण की बात कही थी, लेकिन बाद में इन दुकानों पर भी लाल निशान लगाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।

छह दुकानें ध्वस्त, थारू धर्मशाला भी खाली कराई गई

ध्वस्तीकरण अभियान के तहत जिला पंचायत की सात में से छह दुकानों को रविवार देर शाम पोकलैंड मशीन की मदद से गिरा दिया गया। पौराणिक शिव मंदिर के उत्तर में स्थित थारू धर्मशाला को भी खाली करा लिया गया है, जिसे जल्द गिराया जाएगा।

अब तक ध्वस्त हुईं संपत्तियां

शिव मंदिर कॉरिडोर सौंदर्यीकरण के तहत अब तक सात धर्मशालाएं, जिला पंचायत और नगर पालिका की 26 दुकानें, एक सुलभ शौचालय, सत्संग भवन, और पौराणिक शिव मंदिर के निकट शौचालय का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.