Lakhimpur Kheri News: पत्नी की नाराज़गी पर बौखलाया युवक, सास-ससुर पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक

लखीमपुर खीरी। पत्नी से विवाद के चलते ससुराल आए एक युवक ने गुस्से में आकर ससुर के पेट में चाकू घोंप दिया। हमले में ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर जब सास उन्हें बचाने दौड़ीं तो आरोपी ने उन पर भी वार कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गईं। घटना शहर के मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी की है।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से पीलीभीत के देशनगर मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार मौर्य की शादी 24 मई 2024 को लखीमपुर निवासी मीना से हुई थी। शुरूआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच तनाव बढ़ने लगा। दो दिन पहले मीना अपने मायके लौट आई थी। इसके बाद प्रमोद भी लखीमपुर पहुंच गया और पत्नी से झगड़ने लगा।

यह भी पढ़े - Bareilly News: फौजी के घर लाखों की चोरी, पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी पत्नी

रविवार शाम जब मीना के माता-पिता ने उसे समझाकर घर लौटने को कहा, तो प्रमोद आपा खो बैठा। उसने ससुर रामप्रकाश चौरसिया के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर सास दौड़ीं तो आरोपी ने उनके हाथ पर भी वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

परिजनों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से रामप्रकाश की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उनकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद प्रमोद मीना को जबरन अपने साथ ले गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.