Bareilly News: फौजी के घर लाखों की चोरी, पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी पत्नी

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र की बालाजी धाम कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक फौजी के घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात उस वक्त हुई जब घर की मालकिन अपने परिवार के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। घर में ताला बंद देख चोरों ने मौका पाकर ताला तोड़ा और नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए।

पीड़िता निधि सिंह ने बताया कि वह रविवार को फरीदपुर स्थित अपने पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। इस दौरान घर बंद था। सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसपैठ की और अलमारी व बक्सों से सोने का हार, कंगन, अंगूठियां और करीब 50 हजार रुपये नगद समेत लाखों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।

यह भी पढ़े - Raebareli News: होटल में संदिग्ध हालात में लगी आग, छह लोग झुलसे, जिला अस्पताल में भर्ती

मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने जब घर का टूटा हुआ ताला देखा तो निधि सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर जब उन्होंने घर का हाल देखा तो वह स्तब्ध रह गईं। सारा सामान बिखरा पड़ा था और कीमती वस्तुएं गायब थीं।

पीड़िता ने कैंट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि पीड़िता के पति भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है और लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.