Lakhimpur Kheri News: घर के सामने पेशाब करने से रोका तो आरोपी ने चलाई गोली, युवक गंभीर घायल

लखीमपुर खीरी। रविवार देर रात फतेपुर सैधरी इलाके में घर के सामने पेशाब करने से मना करना मकान मालिक के बेटे को भारी पड़ गया। गुस्साए आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली पास में खड़े उसके दोस्त रोहित लाल (28) को लग गई। घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।

मकान मालिक नीलू राणा ने बताया कि वह रविवार रात अपने घर के बाहर दोस्त रोहित लाल के साथ खड़ा था। इसी दौरान गांव का ही मुकेश सिंह नशे की हालत में वहां आया और घर के सामने पेशाब करने लगा। मना करने पर वह भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए घर चला गया।

यह भी पढ़े - Varanasi News: काशी में उमड़ा आस्था का सैलाब, 20 लाख श्रद्धालु पहुंचे, 2 किमी लंबी कतार, 4 घंटे में मिल रहे बाबा के दर्शन

थोड़ी देर बाद मुकेश तमंचा लेकर लौटा। नीलू ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायर कर दिया। गोली नीलू के दोस्त रोहित की गर्दन और पीठ के बीच लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ रोहित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

आरोपी की तलाश में पुलिस

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। कोतवाली सदर पुलिस ने नीलू राणा की तहरीर पर आरोपी मुकेश सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घायल की हालत गंभीर

डॉक्टरों के मुताबिक, रोहित की हालत नाजुक है, इसलिए उसे जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.