Lakhimpur Kheri News: व्यापारी पर दुकान में घुसकर हमला, तमंचे की बट से सिर फोड़ा, आरोपी फरार

लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के थाना खीरी क्षेत्र के नकहा बाजार में एक युवक ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी पर दुकान में घुसकर हमला कर दिया। आरोपी ने व्यापारी के सिर पर तमंचे की बट से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमले के बाद जब आसपास के व्यापारी मौके पर पहुंचे, तो आरोपी तमंचा लहराते हुए दहशत फैलाने लगा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

दुकान में घुसकर किया हमला, व्यापारी गंभीर रूप से घायल

गांव रौलिया निवासी दिवेश राज नकहा बाजार में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं। रविवार शाम करीब 8 बजे, अशोगापुर निवासी मोहित लाला अचानक उनकी दुकान पर आ धमका और तमंचा निकालकर तान दिया। आरोपी ने जातिसूचक गालियां देना शुरू किया, जिस पर दिवेश ने विरोध किया। गुस्साए आरोपी ने तमंचे की बट से दिवेश के सिर पर कई वार किए, जिससे उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।

यह भी पढ़े - Ballia News: दहेज हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाजार में दहशत, आरोपी फरार

घटना के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास के व्यापारी जब मौके पर पहुंचे, तो आरोपी ने तमंचा लहराकर उन्हें डराने की कोशिश की और फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। सूचना मिलते ही नकहा चौकी पुलिस और घायल व्यापारी के परिजन मौके पर पहुंचे। दिवेश को तुरंत सीएचसी नकहा में भर्ती कराया गया।

पुरानी कहासुनी से नाराज था आरोपी, पुलिस जांच में जुटी

दिवेश राज ने बताया कि आरोपी मोहित लाला की ससुराल उसकी ग्राम पंचायत के मजरा टांडा में है। कुछ दिन पहले दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी, जिससे आरोपी नाराज था और उसने यह हमला कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि घायल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करेगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.