- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव में रविवार शाम 25 वर्षीय विवाहिता सीमा बिंद ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
घरेलू विवाद बना आत्महत्या की वजह
पति के घर लौटने पर खुला मामला
घटना के समय पति पुष्कर बिंद मजदूरी के लिए बाहर गए थे। जब वे लौटे तो सीमा घर में नजर नहीं आई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे काफी देर तक खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
संदेह होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तो सीमा का शव दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जो भी तहरीर मिलेगी, उसके अनुसार केस दर्ज किया जाएगा।