Lakhimpur Kheri News: देव हत्याकांड, हत्या से पहले आई थी धमकी भरी कॉल— "बचा सकते हो तो बचा लो"

लखीमपुर खीरी: "आज तुम्हारा बेटा मार दिया जाएगा, बचा सकते हो तो बचा लो"— यह धमकी भरी कॉल आई थी देव सेठ के पिता भरत सेठ के फोन पर। वह इसे गंभीरता से लेते, इससे पहले ही बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर देव की हत्या कर दी।

शहर के बीचों-बीच सनसनीखेज हत्या

सोमवार शाम मिश्राना पुलिस चौकी के पास अर्जुनपुरवा सेठ कॉलोनी निवासी देव सेठ उर्फ अमोघ (25) की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले उसे दौड़ाया और फिर एक दुकान के अंदर घुसकर गोली मार दी। इस हमले में दुकानदार का नौकर आदित्य कश्यप भी घायल हुआ है।

यह भी पढ़े - JNCU BALLIA: कुलपति ने युवा संसद का पोस्टर किया जारी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

हत्या की वजह दो गुटों के बीच चल रही आपसी रंजिश मानी जा रही है। बताया जाता है कि देव सेठ, राजापुर निवासी दिगवंश मनार गुट का हिस्सा था, जबकि अनमोल पुरी उर्फ बाला विरोधी गुट का।

4 मार्च को नौरंगाबाद चौराहे पर बाइक चोरी के शक में अनमोल पुरी की जमकर पिटाई की गई थी। इसके बाद अनमोल ने सोशल मीडिया पर "बदला लूंगा" जैसी धमकी भरी स्टोरी डाली थी। 6 मार्च को दोनों गुटों में दोबारा झगड़ा हुआ। 7 मार्च को अनमोल पुरी ने अपने साथियों के साथ दिगवंश मनार की बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी मामले में देव सेठ और अनमोल पुरी के बीच विवाद और बढ़ गया, जिसका नतीजा देव की हत्या के रूप में सामने आया।

हत्या के 30 मिनट पहले आई धमकी

मृतक के पिता भरत सेठ ने बताया कि शाम 6:50 बजे उनके मोबाइल पर एक अनजान कॉल आई। "आज तुम्हारा बेटा मारा जाएगा, बचा सकते हो तो बचा लो।" उन्होंने इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन 30 मिनट बाद ही उनके बेटे की हत्या कर दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देव अपने दोस्त ध्रुव जायसवाल उर्फ डीजे के साथ स्कूटी पर था, तभी अनमोल पुरी और उसके साथियों ने उसे घेर लिया और हमला कर दिया। जब तक उसके पिता मौके पर पहुंचते, बदमाश गोली मारकर फरार हो चुके थे।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि 10-15 हमलावर पहले से ही मिश्राना चौराहे पर घात लगाए खड़े थे। बदमाशों ने चारों तरफ से देव को घेर लिया और योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया। हत्या के बाद हमलावर असलहे लहराते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने देव के पिता की तहरीर पर अनमोल पुरी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अब तक 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सवाल उठ रहे हैं: पुलिस को भनक क्यों नहीं लगी?

हत्या की साजिश पूरी तरह सुनियोजित थी। मिश्राना चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर वारदात हुई, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। आखिर सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?

देव सेठ के परिवार ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है, और अब सभी की नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.