- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में पढ़ रही एमए की छात्रा का शव हरियाणा में मिला, परिजनों ने जताई हत्य...
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर में पढ़ रही एमए की छात्रा का शव हरियाणा में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लखीमपुर खीरी: शहर में रहकर एमए की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की हरियाणा के कुंडली शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान खमरिया थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर निवासी विमल की पुत्री शिवानी के रूप में हुई है। वह लखीमपुर के आर्यकन्या डिग्री कॉलेज में एमए की छात्रा थी और पढ़ाई के लिए शहर में रह रही थी।
16 अप्रैल को शिवानी ने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात की थी और 17 अप्रैल को घर लौटने की बात कही थी। परिजन उसकी वापसी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वह नहीं लौटी। 19 अप्रैल को कुंडली में दिलीप के कमरे से बदबू आने की शिकायत पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो शिवानी का शव फंदे से लटका मिला।
हरियाणा पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है, लेकिन शिवानी के परिजन इसे साजिशन हत्या मान रहे हैं। उनका आरोप है कि माही और दिलीप ने मिलकर शिवानी की हत्या की और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को लटका दिया। घटना के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
शव मिलने की सूचना मिलते ही शिवानी के घर में कोहराम मच गया। परिजन रविवार सुबह हरियाणा रवाना हो गए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।