- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: किशोर का अपहरण, गन्ने के खेत में बांधकर फेंका, पुलिस जांच में जुटी
Lakhimpur Kheri News: किशोर का अपहरण, गन्ने के खेत में बांधकर फेंका, पुलिस जांच में जुटी
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी के मुराउनटोला में एक 14 वर्षीय किशोर का बाइक सवार तीन युवकों ने अपहरण कर लिया और उसे गन्ने के खेत में बांधकर छोड़ दिया। घटना से परिवार और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।
शाम तक पीयूष के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परेशान परिवार ने खीरी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने 6 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज की, लेकिन तलाश में कोई गंभीरता नहीं दिखाई।
गन्ने के खेत में छोड़ा
गुरुवार शाम चार बजे के आसपास अपहरणकर्ताओं ने पीयूष को सरैया गांव के पास ईंट भट्ठे से दूर गन्ने के खेत में छोड़ दिया। उसका मुंह ग्लव्स से ढका था और हाथ-पैर रस्सियों से बंधे थे। किसी तरह खुद को बंधन मुक्त कर पीयूष घर पहुंचा। डर से सहमे पीयूष ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिससे वे सन्न रह गए।
परिजन पीयूष को लेकर पुलिस चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी। होरीलाल शाह ने अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी है। हालांकि, पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
खीरी प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।