- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बुलंदशहर
- Bulandshahr News: नहर में गिरी कार, दो लोगों के लापता होने की आशंका
Bulandshahr News: नहर में गिरी कार, दो लोगों के लापता होने की आशंका
बुलंदशहर। जिले में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वलीपुरा नहर में जा गिरी, जिससे दो लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार को नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसमें कोई मौजूद नहीं था।
अपर जिलाधिकारी का बयान
अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा, "हमें रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि एक कार वलीपुरा नहर में गिर गई है। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसमें कोई नहीं मिला। तेज बहाव के चलते यह आशंका है कि दोनों युवक बह गए होंगे।"
उन्होंने बताया कि लापता युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अर्पित और अनिरुद्ध की पहचान की पुष्टि होने के बाद बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि दुर्घटना के समय कार में कुल कितने लोग सवार थे, इसकी जांच की जा रही है।
खोजबीन जारी
एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लापता युवकों की तलाश में जुटा हुआ है। तेज पानी के बहाव के कारण खोज अभियान में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन प्रयास जारी हैं। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।