Bulandshahr News: नहर में गिरी कार, दो लोगों के लापता होने की आशंका

बुलंदशहर। जिले में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वलीपुरा नहर में जा गिरी, जिससे दो लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कार को नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसमें कोई मौजूद नहीं था।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आनंद विहार कॉलोनी के निवासी अर्पित और उनका दोस्त अनिरुद्ध हादसे के समय कार में सवार थे। पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को भी बुलाया गया है।

यह भी पढ़े - Shahjahanpur News: सड़क हादसे में सब्जी विक्रेता की मौत, दंपती गंभीर घायल

अपर जिलाधिकारी का बयान

अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा, "हमें रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि एक कार वलीपुरा नहर में गिर गई है। कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसमें कोई नहीं मिला। तेज बहाव के चलते यह आशंका है कि दोनों युवक बह गए होंगे।"

उन्होंने बताया कि लापता युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अर्पित और अनिरुद्ध की पहचान की पुष्टि होने के बाद बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि दुर्घटना के समय कार में कुल कितने लोग सवार थे, इसकी जांच की जा रही है।

खोजबीन जारी

एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लापता युवकों की तलाश में जुटा हुआ है। तेज पानी के बहाव के कारण खोज अभियान में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन प्रयास जारी हैं। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.