Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में किशोर की हत्या का खुलासा, शव नहर से बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

निघासन (लखीमपुर खीरी): पढुआ थाना क्षेत्र में किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के संदेह में एक किशोर की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया गया। घटना के तीन दिन बाद पीएसी फ्लड टीम ने किशोर का शव शारदा नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, थाना निघासन क्षेत्र की एक किशोरी अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। परिजनों को संदेह था कि पढुआ थाना क्षेत्र के सरपतहा डंडूरी गांव निवासी रमेश कश्यप उर्फ छोटू उसे बहला-फुसलाकर ले गया है। गुरुवार को किशोरी के कुछ रिश्तेदार रमेश को उसके घर से बुलाकर ले आए और उससे पूछताछ करने लगे।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में कार और ऑटो की भीषण टक्कर, चार महिलाएं समेत पांच लोग गंभीर घायल

पूछताछ के दौरान रमेश ने किशोरी को वापस लाने की बात कहकर सभी को शारदा नहर की ओर चलने को कहा। जब वे सभी नहर किनारे पहुंचे, तो आरोपियों ने रमेश को नहर में धक्का दे दिया और वह लापता हो गया। शुरू में दावा किया गया कि रमेश खुद कूद गया, लेकिन पुलिस की गहन पूछताछ में सच्चाई सामने आई।

तीसरे दिन पीएसी फ्लड टीम ने नहर से किशोर का शव बरामद किया। पुलिस ने हत्या और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए सात आरोपियों — वकीमुद्दीन, आसिफ, जलीस, वसीमुद्दीन (सभी निवासी डंडूरी), हकीमुद्दीन, सरताज और सालिम (निवासी करमूपुरवा/झंडी) — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने किशोर को नहर में फेंकने की बात कबूल की है। पुलिस अब इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों पर बनी सहमति Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों पर बनी सहमति
लखीमपुर खीरी/धौरहरा: मंगलवार को रमियाबेहड़ और धौरहरा ब्लॉकों में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठकों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के...
Kanpur News: कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए, दहेज मांगने और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज
जम्मू-कश्मीर में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए अमित शाह, सुरक्षा हालात पर भी चर्चा
शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, कंपोजिट विद्यालय वैना के छात्रों ने रचा नया कीर्तिमान
विद्रोह की ज्वाला थे मंगल पांडेय, अंग्रेजों ने तय तारीख से पहले ही दे दी थी फांसी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.