- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में किशोर की हत्या का खुलासा, शव नहर से बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार...
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में किशोर की हत्या का खुलासा, शव नहर से बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

निघासन (लखीमपुर खीरी): पढुआ थाना क्षेत्र में किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के संदेह में एक किशोर की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया गया। घटना के तीन दिन बाद पीएसी फ्लड टीम ने किशोर का शव शारदा नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूछताछ के दौरान रमेश ने किशोरी को वापस लाने की बात कहकर सभी को शारदा नहर की ओर चलने को कहा। जब वे सभी नहर किनारे पहुंचे, तो आरोपियों ने रमेश को नहर में धक्का दे दिया और वह लापता हो गया। शुरू में दावा किया गया कि रमेश खुद कूद गया, लेकिन पुलिस की गहन पूछताछ में सच्चाई सामने आई।
तीसरे दिन पीएसी फ्लड टीम ने नहर से किशोर का शव बरामद किया। पुलिस ने हत्या और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए सात आरोपियों — वकीमुद्दीन, आसिफ, जलीस, वसीमुद्दीन (सभी निवासी डंडूरी), हकीमुद्दीन, सरताज और सालिम (निवासी करमूपुरवा/झंडी) — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों ने किशोर को नहर में फेंकने की बात कबूल की है। पुलिस अब इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।