- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बलिया में कार और ऑटो की भीषण टक्कर, चार महिलाएं समेत पांच लोग गंभीर घायल
Ballia News: बलिया में कार और ऑटो की भीषण टक्कर, चार महिलाएं समेत पांच लोग गंभीर घायल

Ballia News : बलिया जनपद के नगरा-भीमपुरा मार्ग पर सिकंदरापुर के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार कार और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार चार महिलाओं समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कार चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पास ही के डॉक्टर विनोद कुमार ने तत्काल घायलों को प्राथमिक उपचार देकर नगरा पीएचसी भेजवाया। वहां से सभी को हालत गंभीर होने पर बलिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों में कालिंदी देवी (50), प्रिया शर्मा (30), पूनम शर्मा (40), पीहूं (17) और ऑटो चालक चैतु गुप्ता (निवासी तिखमपुर, बलिया) शामिल हैं। डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि घटना बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक थी।