Lakhimpur Kheri News: दूल्हे के भाई की हत्या के आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेजा गया

लखीमपुर खीरी: शहर के गोला रोड स्थित हरिकरन मैरिज लॉन में हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंशू मिश्रा को सदर कोतवाली पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद उसका मेडिकल कराया गया और फिर उसे जिला जेल भेज दिया गया।

घटना सीतापुर जिले के थाना तंबौर के गांव चंदीभानपुर निवासी कृष्णकांत के पुत्र आशीष वर्मा (24) की हत्या से जुड़ी है। आशीष के बड़े भाई जीतेंद्र की शादी थी, और विवाह समारोह गोला रोड स्थित हरिकरन मैरिज लॉन में चल रहा था। फेरे शुरू होने से पहले ही दूल्हे के भाई आशीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: मरुधर एक्सप्रेस में उठा धुआं, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

मृतक के पिता ने पहले दुल्हन के चचेरे भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस जांच में ये नाम गलत पाए गए। इसके बाद पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और एक्टिव मोबाइल सिम की सीडीआर की जांच कर कई लोगों से पूछताछ की। जांच में अंशू मिश्रा का नाम सामने आया। पुलिस की दबिश बढ़ने पर अंशू मिश्रा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.