- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: ई-कवच पोर्टल पर मरीजों का डाटा होगा अपलोड
Lakhimpur Kheri News: ई-कवच पोर्टल पर मरीजों का डाटा होगा अपलोड
लखीमपुर खीरी। एनपीएनसीडी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में ई-कवच पोर्टल के उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें कर्मचारियों को पोर्टल की कार्यप्रणाली और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मरीजों का डाटा तैयार होगा
उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिलाओं और पुरुषों का डाटा दर्ज किया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर आशा कार्यकर्ता ऐसे व्यक्तियों का सी-बैक फॉर्म भरेंगी। इसके साथ ही एएनएम और सीएचओ शुगर, ब्लड प्रेशर, कॉमन कैंसर, सीओपीडी, सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर जैसी बीमारियों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करेंगी।
प्रशिक्षण और सुधार की पहल
सीएमओ ने एनसीडी क्लीनिक के डेटा एंट्री ऑपरेटर और काउंसलर्स से उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। काउंसलर्स के संतोषजनक जवाब न देने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और उनके लिए अलग से कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।
ई-कवच पोर्टल के लाभ
- मरीजों की स्क्रीनिंग, जांच और काउंसलिंग पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।
- आवश्यक दवाएं पोर्टल के जरिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
- मरीजों का नियमित फॉलोअप किया जाएगा।
प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी
कार्यक्रम में एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश गुप्ता, डब्ल्यूएचओ एनसीडी कंसलटेंट डॉ. वैजेस, ट्रेनर डॉ. रामकिशोर, एनसीडी सेल का स्टाफ और सीएचसी अधीक्षक मौजूद रहे।