ब्रह्मलीन 'मौनी बाबा' को अंतिम विदाई, श्रद्धा के सागर ने दी श्रद्धांजलि

बलिया: अद्वैत शिवशक्ति धाम और श्रीवनखंडी नाथ मठ डुहा के पीठाधीश्वर स्वामी ईश्वर दास ब्रह्मचारी 'मौनी बाबा' को सोमवार सुबह 10:30 बजे वैदिक विधानों के साथ समाधि दी गई। बाबा के अंतिम दर्शन के लिए जनसमुद्र उमड़ पड़ा। समाधि स्थल पर भक्तों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

भोर में पहुंचा पार्थिव शरीर

बाबा का पार्थिव शरीर लखनऊ से एंबुलेंस के जरिए सोमवार तड़के 3:42 बजे परमधाम पहुंचा। अंतिम दर्शन के लिए सुबह 8:30 बजे तक पार्थिव शरीर रखा गया। इसके बाद वैदिक विधानों के लिए दर्शन बंद कर दिए गए।

यह भी पढ़े - Bareilly News: पति के सामने महिला ने की आत्महत्या, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

screenshot_2025-01-20-22-26-55-45_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भक्तों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कार्यक्रम स्थल से तीन किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया गया, जिससे भक्तों को पैदल चलकर पहुंचना पड़ा। इस दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झा और पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।

img-20250120-wa0041.jpg

क्षेत्र में शोक की लहर

मौनी बाबा के निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा रहा। भक्तों के चेहरों पर बाबा की अनुपस्थिति से उपजा शून्य स्पष्ट नजर आया।

राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

ब्रह्मलीन मौनी बाबा के अंतिम दर्शन के लिए कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां पहुंचीं। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पूर्व सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री राजधारी, पूर्व विधायक भगवान पाठक और दीनानाथ चौधरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

बाबा का प्रभाव और विरासत

बाबा की समाधि के साथ ही क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान और आध्यात्मिक मार्गदर्शन की चर्चा हर ओर रही। भक्तों ने बाबा की शिक्षाओं और साधना को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.