Lakhimpur Kheri News: सांसद ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, फोरलेन निर्माण को मिली मंजूरी

लखीमपुर खीरी: खीरी सांसद उत्कर्ष वर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाने की मांग रखी। सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है।

फोरलेन बनने से होगा विकास

यह हाईवे जिले के धौरहरा, नकहा, लखीमपुर, गोला, फरधान, रजागंज और संसारपुर जैसे प्रमुख कस्बों से गुजरता है। फोरलेन बनने से इन इलाकों में यातायात सुगम होगा और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय कारोबार को फायदा होगा।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: खंड विकास अधिकारी नदारद, प्रधानों की समस्याएं सुनने वाला कोई नहीं

सांसद उत्कर्ष वर्मा ने फोरलेन परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जिले के विकास के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.