- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों...
Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों पर बनी सहमति

लखीमपुर खीरी/धौरहरा: मंगलवार को रमियाबेहड़ और धौरहरा ब्लॉकों में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठकों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए करीब 35 करोड़ रुपये के बजट प्रस्तावों पर सहमति बनी। रमियाबेहड़ ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख कल्पना वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18.86 करोड़ रुपये की अनुपूरक कार्य योजना पेश की गई, जिसमें मनरेगा, पंचम राज्य वित्त और 15वें केंद्रीय वित्त आयोग के अंतर्गत प्रस्ताव शामिल रहे।
बैठक में अन्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें कृषि एवं कृषि रक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पशु टीकाकरण, स्वच्छ पेयजल, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना और ग्रामीण विद्युतीकरण योजना प्रमुख रहीं। ब्लॉक प्रमुख कल्पना वर्मा ने गांवों में सफाई व्यवस्था और नियमित कीटनाशक छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
वहीं, धौरहरा ब्लॉक में आयोजित बैठक में ब्लॉक प्रमुख इन्द्रेश वर्मा (पप्पू भैया) की अध्यक्षता में 17 करोड़ रुपये के बजट प्रस्तावों को पेश किया गया, जिसमें मनरेगा के अलावा अन्य ग्रामीण विकास योजनाएं शामिल थीं। बीडीओ सुमित कुमार सिंह ने सभी प्रस्तावों की क्रमवार जानकारी दी।
इन बैठकों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित वर्मा, आयुष प्रकाश वर्मा, सुनील कुमार वर्मा, प्रधान जाबिर अली समेत बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। योजनाओं के अनुमोदन से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।