बलिया: पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने बताया 'वन नेशन वन इलेक्शन' के फायदे

Ballia News: मंगलवार को बलिया स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर वन नेशन वन इलेक्शन की निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयोजक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने की।

जयप्रकाश साहू ने कहा कि एक देश एक चुनाव की व्यवस्था लागू होने से चुनाव प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और पारदर्शी हो सकेगी। इससे समय की बचत के साथ-साथ भारी खर्चों में भी कटौती होगी। उन्होंने दावा किया कि जनता इस विचार से बेहद खुश है और यह संविधान की भावना के अनुरूप भी है।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: अधीनस्थों पर नियंत्रण न रहना कदाचार नहीं, हाईकोर्ट ने जेल अधीक्षक की पेंशन कटौती का आदेश रद्द किया

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियों को इस व्यवस्था से परेशानी हो रही है, क्योंकि वे अब जनता को भ्रमित नहीं कर पा रही हैं। जनता अब विकास और जनकल्याण की बात समझ चुकी है और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को अपनाने वाली भाजपा को जनसमर्थन मिल रहा है।

पूर्व जिलाध्यक्ष ने सभी चुनाव एक साथ कराने की वकालत करते हुए कहा कि इससे धन, समय और संसाधनों की बड़ी बचत होगी, साथ ही बार-बार की चुनावी गतिविधियों से होने वाली अस्थिरता भी रुकेगी।

इस बैठक में शुभनारायण सिंह, संजीव कुमार डम्पू, अरुण कुमार सिंह बन्टू, अशोक यादव, संतोष सिंह, नितेश कुमार मिश्र, नितु पांडेय, स्वेता राय, अभिषेक सिंह, और नकुल चौबे समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.