Lakhimpur Kheri News: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तांडव, तीन लोग घायल

बांकेगंज: बुधवार तड़के कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने ईंट, रोड़े और डंडे से राहगीरों पर हमला कर दहशत फैला दी। अचानक हुए इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने सबसे पहले मास्टर कंप्यूटर सेंटर के बाहर रखी बेंच को तोड़ा। उसी वक्त सुबह की सैर पर निकले मथुरा प्रसाद पर उसने अचानक लोहे के पाए से हमला कर दिया। घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Kasganj News: किशोरी से गैंगरेप मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एक के खाते में मंगवाए गए थे पैसे

इसके बाद आरोपी गोला रोड की ओर बढ़ा और रास्ते में स्टेशन जा रहे अंबेडकर नगर निवासी पंकज शुक्ला को भी निशाना बना लिया। पंकज को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

तीसरे हमले में झाऊपुर निवासी मोबिन सलमानी घायल हुए, जो ट्रेन पकड़ने के लिए बांकेगंज स्टेशन जा रहे थे। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

हमले की खबर फैलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावक घबराकर विद्यालयों में फोन कर हालचाल लेने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, चौकी प्रभारी का फोन स्विच ऑफ था। ग्रामीणों ने श्याम सिंह दीवान से संपर्क किया, जिनके निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपी का चेहरा कैमरे में कैद हो चुका है और उसकी तलाश में पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.