- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तांडव, तीन लोग घायल
Lakhimpur Kheri News: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तांडव, तीन लोग घायल

बांकेगंज: बुधवार तड़के कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने ईंट, रोड़े और डंडे से राहगीरों पर हमला कर दहशत फैला दी। अचानक हुए इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
इसके बाद आरोपी गोला रोड की ओर बढ़ा और रास्ते में स्टेशन जा रहे अंबेडकर नगर निवासी पंकज शुक्ला को भी निशाना बना लिया। पंकज को भी गंभीर चोटें आईं और उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
तीसरे हमले में झाऊपुर निवासी मोबिन सलमानी घायल हुए, जो ट्रेन पकड़ने के लिए बांकेगंज स्टेशन जा रहे थे। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
हमले की खबर फैलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावक घबराकर विद्यालयों में फोन कर हालचाल लेने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, चौकी प्रभारी का फोन स्विच ऑफ था। ग्रामीणों ने श्याम सिंह दीवान से संपर्क किया, जिनके निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपी का चेहरा कैमरे में कैद हो चुका है और उसकी तलाश में पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है।