Kasganj News: किशोरी से गैंगरेप मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, एक के खाते में मंगवाए गए थे पैसे

कासगंज। कासगंज के झाल पुल पर 10 अप्रैल को मंगेतर के सामने किशोरी से हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी वह भी है, जिसके फोन-पे खाते में पीड़िता को छोड़ने के नाम पर मंगेतर से पांच हजार रुपये ट्रांसफर कराए गए थे।

एएसपी राजेश भारती ने बताया कि घटना को लेकर एसपी अंकिता शर्मा लगातार नजर बनाए हुए हैं और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंद्रकांता और चंदू पुत्र प्रेम प्रकाश तथा विजेंद्र कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी नगला बीच को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े - Ballia News: एसपी ने 400 से अधिक पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें पूरी सूची

गिरफ्तार आरोपी विजेंद्र कुमार वही है, जिसके खाते में फिरौती के रूप में पैसे डाले गए थे। इस मामले में अब तक कुल आठ आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। हालांकि मुख्य आरोपी योगेश कुमार अब भी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.