- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर
Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

लखीमपुर खीरी: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर रेहुआ पुलिस पिकेट के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार डीसीएम ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया।
गन्ना मिल जाते वक्त हुआ हादसा
रेहुआ पुलिस पिकेट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
दो की मौत, एक की हालत गंभीर
इस हादसे में ट्रैक्टर चालक लालजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजय और धीरू गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन इलाज के दौरान संजय ने भी दम तोड़ दिया। धीरू की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है।
गांव में छाया मातम
जब दोनों युवकों की मौत की खबर गांव पहुंची, तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। परिजन लालजी का शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हादसे में शामिल दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं।