Lakhimpur Kheri News: नीलगाय का मांस और बारहसिंगा की सींग बरामद, चार महिलाएं गिरफ्तार

धौरहरा: वन्यजीव शिकार की सूचना पर धौरहरा कोतवाली पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने नज्जापुरवा गांव में छापेमारी की। इस दौरान नीलगाय का मांस और बारहसिंगा की सींग बरामद हुई। पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार महिलाओं को हिरासत में लिया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

वन रेंज धौरहरा के क्षेत्रीय वन अधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी को सूचना मिली थी कि नज्जापुरवा गांव में नीलगाय का शिकार किया गया है। सूचना पर गुरुवार को वन विभाग और पुलिस की टीम ने गांव के मंजूर और खतीफ के घर छापा मारा।

यह भी पढ़े - लखनऊ: होटल व्यवसायी की लाइसेंसी राइफल से चली गोली, मौके पर मौत

छापेमारी में भारी मात्रा में नीलगाय का मांस, बारहसिंगा की सींग और शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार बरामद हुए। वन विभाग ने दस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया, जिनमें से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि वन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

शिकार में लाइसेंसी बंदूक के इस्तेमाल की आशंका

छापेमारी के बाद पुलिस और वन विभाग को संदेह है कि शिकार में लाइसेंसी बंदूक या राइफल का इस्तेमाल किया गया है। इस संभावना की जांच की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिकार में इस्तेमाल किए गए हथियारों की पड़ताल की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.