- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: होटल व्यवसायी की लाइसेंसी राइफल से चली गोली, मौके पर मौत
लखनऊ: होटल व्यवसायी की लाइसेंसी राइफल से चली गोली, मौके पर मौत

लखनऊ: बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में होटल व्यवसायी जितेंद्र सिंह भदौरिया की गोली लगने से मौत हो गई। घटना शाम 7:45 बजे की है, जब वे शादी समारोह में जाने के लिए अपनी कार में बैठे और अचानक लाइसेंसी राइफल का ट्रिगर दब गया।
ड्राइवर का बयान: गाड़ी चलने के साथ ही फायरिंग की आवाज आई
ड्राइवर सुरेश, जो हमन खेड़ा लक्ष्मण खेड़ा, थाना हैदरगढ़, बाराबंकी का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र के पास 315 बोर की लाइसेंसी राइफल थी। जैसे ही गाड़ी चली, अचानक गोली चलने की आवाज आई। गोली सीधे जितेंद्र के सिर में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
दाढ़ी से जबड़ा चीरते हुए सिर के पार हुई गोली
प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र सिंह चलती कार में अपनी राइफल की नाल साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई। गोली दाढ़ी के नीचे जबड़े में लगी और सिर के ऊपरी हिस्से से बाहर निकल गई, जिससे आधा सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ड्राइवर सुरेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
मृतक के परिवार में उनकी पत्नी अर्चना सिंह और दो बेटे, आदित्य और उपकार, हैं, जो होटल कारोबार में पिता का हाथ बंटाते थे।